:: शोभायात्रा के साथ होगा शुभारंभ, परमाणु विभाग में चयनित विज्ञान की छात्रा रही है दीदी मां ::
इन्दौर । भारत सरकार द्वारा परमाणु विभाग में अनुसंधान हेतु फैलोशिप के लिए चयनित और माइक्रो बायोलॉजी में एम.एससी डिग्री को स्वर्ण पदक सहित प्राप्त करने वाली दीदी मां मंदाकिनी श्रीराम किंकर के पावन सान्निध्य में शहर के संगम नगर स्थित राम मंदिर पर एक बार फिर 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन होगा। दीदी मां इस बार वैश्विक महामारी और भावी संकट एवं सनातन धर्म के संस्कारों पर केन्द्रित श्रीराम कथा करेंगीं।
श्रीराम शिव शक्ति मंदिर शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में दीदी मां संगम नगर के श्रीराम मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन सायं 4 से 6.30 बजे तक भक्ति संगीत की रसधारा के साथ मानस मंथन की अमृत वर्षा करेंगी। प्रसाद वितरण एवं आरती के आयोजन प्रतिदिन सायं 6.30 बजे होंगे। कथा स्थल पर महिला एवं पुरुषों के लिए पृथक बैठक व्यवस्था के साथ निःशुल्क वाहन पार्किंग, सुरक्षा, साफ-सफाई सहित कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। आयोजन समिति के प्रमुख संरक्षक प्रेमचंद गोयल, अरविंद गुप्ता एवं सुरेंद्र वाजपेयी के मार्गदर्शन में समिति के संजय लुणावत, अनूप जोशी, गोविंद पंवार एवं लक्की अवस्थी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ सोमवार 29 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे श्रीचंदा विला संगम नगर बी सेक्टर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा संगम नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहां व्यासपीठ पर विराजित होकर देश-विदेश में दीदी मां के नाम से प्रख्यात मंदाकिनी श्रीराम किंकर के श्रीमुख से राम कथामृत की वर्षा प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, रथ-बग्घी, ढोल-ताशे, भजन एवं गरबा मंडलियां भी शामिल रहेंगी।
देश के जाने-माने राम कथाकार और पद्मभूषण अलंकरण से सम्मानित डॉ. श्रीराम किंकर की आध्यात्मिक उत्तराधिकारी दीदी मां का अध्यात्म के क्षेत्र में प्रवेश एक चमत्कारिक घटना है। वे विज्ञान की छात्रा रही और परमाणु विभाग में अनुसंधान कार्यो के लिए भारत सरकार की ओर से फैलोशिप के लिए भी उनका चयन हो गया था, लेकिन डॉ. राम किंकरजी के सान्निध्य में आकर वे अध्यात्म के क्षेत्र से जुड़ गई। अब तक देश-विदेश में अनेक मंचों से श्रीराम कथामृत की वर्षा करने वाली दीदी मां अब एक बार फिर संगम नगर के इस मंदिर परिसर से मानस मंथन के दिव्य आयोजन में सान्निध्य प्रदान करेंगीं। इस दौरान संगम नगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु इस अनुष्ठान का पूरी श्रद्धा के साथ रसपान करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। महोत्सव में क्षेत्र के सभी प्रमुख राजनेता, समाजसेवी एवं शहर के गणमान्य बंधु भी शामिल होंगे। दीदी मां प्रतिदिन सुबह 9 बजे से जैन मंदिर के पास संगम नगर के बी सेक्टर स्थित संत निवास “श्रीचंदा विला” पर सुंदरकांड पाठ एवं प्रातःकालीन आरती में भी सान्निध्य प्रदान करेंगी। आयोजन की दिव्यता को देखते हुए संगम नगर के वरिष्ठ नागरिकों के मार्गदर्शन में आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें सर्वश्री भूपेन्द्र कौशिक, राजेश भंडारी, मनोज तिवारी, प्रवीण गुप्ता, राजू अवस्थी, पराग कौशल, प्रफुल्ल कुलश्रेष्ठ, योगेश अग्रवाल, पृथ्वी चंदेल, रामसिंह रघुवंशी, जीएस चौहान एवं श्रीराम मंदिर के पं. गणेश शास्त्री सहित 21 सदस्य शामिल किए गए हैं।