कभी नहीं भूलेंगे’ 26/11 हमले के शहीदों को

:: कांग्रेसियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि ::
इन्दौर । वतन पर मर मिटने वालों को हम कभी नहीं भूलेंगे। इसी जज़्बे से कांग्रेसियों ने 26/11 हमले के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी और इरफान शेख ने बताया 13 वर्ष पूर्व मुंबई में आतंकवादी हमले को रोकने में देश के “सच्चे हीरो- वीरो” ने आम नागरिकों की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया और शहीद हुए l ऐसे भारत मां के महावीरों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कांग्रेस पार्टी में रीगल चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की l इस दौरान मुख्य रुप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, डॉ. अमीनुल खान सूरी,पार्षद मुबारिक मंसूरी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सच सलूजा, इरफान शेख, मिथुन यादव, पूर्व पार्षद भरत जीनवाल, इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी से शैलू सेन, जैनेश झांझरी, संजीव सेठ, अमित चौरसिया, तेज प्रकाश राणे, अमजद मंसूरी, अनस अहमद, शाहनवाज इकबाल खान, युवा कांग्रेस से नितिन पांचाल, स्वप्निल कामले, तत्सम भट्ट, अंकित दुबे, विक्की शर्मा, निखिल वर्मा एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे l