कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिसंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत जोर दार ठंड से हो सकती है। इसके साथ ही आने वाले में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा भी लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और आने वाले दिनों में तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। ठंड का असर दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में नजर आएगा। मौसम वैज्ञानिक पहले ही पूर्वानुमान जता चुके हैं कि दिसंबर महीने से न्यूनतम पारे में कमी के साथ शुरू होने वाली ठंड अगले साल फरवरी 2022 तक जोरदार लोगों को परेशान करेगी। वहीं, दिसंबर के पहले या फिर दूसरे पखवाड़े से कोहरा भी परेशान करने लगेगा। सोमवार सुबह ही दिल्ली-एसीआर के कई इलाकों में पड़े कोहरे ने वाहन चालकों को परेशान किया। खासतौर से ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हापुड़, सोनीपत में कोहरा दिक्कत करने लगा है।
मौसम विभाग अगले तीन महीने तक यानी दिसंबर से फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में जोरदार सर्दी पड़ेगी। इसकी वजह से प्रदूषण में भी इजाफा होगा। बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ्र तो इस साल सर्दी की वजह से सांस लेने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन महीने तक सावधान रहने के लिए चेताया है। हवा की रफ्तार में कुछ इजाफा होगा। इसके असर से दिल्ली में भी वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में आ सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 405 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 412, गाजियाबाद का 353, ग्रेटर नोएडा का 346, गुरुग्राम का 372 और नोएडा का 362 दर्ज किया गया।
1