हाल ही में रिलीज हुआ साँग ‘आदत’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, इसी के साथ म्यूजिक विडिओ में दिखाई गयी रोहन मेहरा और चेतना पांडे की कैमिस्ट्री भी सबको भा गई हैं| इस गाने के साथ ऐक्टर मृदुल मीना पहली बार प्रोडयूसर के तौर में दिखाई गए हैं, उनका यह पहला म्यूजिक विडिओ जिसको उन्हों ने ही प्रोड्यूसर किया हैं| यह गीत रामजी गुलाटी द्वारा निर्देशित और रचित किया हैं और इसे ईशान खान ने अपनी आवाज दी हैं|