अफगानिस्तान में हवाई हमले में 23 लोगों की मौत

काबुल, 30 नवंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के हेलमांद प्रांत में अंतरराष्ट्रीय सेनाओं के हवाई हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जिनमें दस बच्चे और आठ महिलाएं शामिल हैं। इस हमले में तीन बच्चे भी घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि शुरूआती रिपोर्टों में पता चला है कि इस हमले में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। यह हमला उस समय हुआ जब अफगानिस्तान और अंतरराष्ट्रीय सेनाओं का एक अभियान जारी था और इसी दौरान विमानों से हमला किया गया।
मिशन ने इस घटना में हताहत महिलाओं तथा बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और संबंधित एजेंसियों से आग्रह किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए कदम उठाए जाएं।