भोपाल। भोपाल अनाथ बच्चों को अब मिलेगा अपना घर भोपाल ओसी फाउंडेशन स्माइल होम् ने शहर के अनाथ बच्चों के लिए एक अच्छी पहल करते हुए आज भूमि पूजन किया।
संस्था प्रधान विवेक शर्मा जी ने बताया खेजडा गांव भानपुर खंती के पास प्रगति सिटी पर 3 मंजिल इमारत में करीबन 300 बच्चे निवास कर सकेंगे।
उनके रहने खाने शिक्षा संबंधी सभी जरूरतों की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर ओसी फाउंडेशन के संतोष, श्याम सुंदर, उत्तम संजय राय , प्रमोद शर्मा शिवम, नवीन, संध्या राय, आरती, राजेंद्र धोसले, शंकर, विष्णु, सचिन पासी, जीत राजपूत, शुभम, आदि कई सामाजिक बंधु उपस्थित थे। संस्था प्रधान विवेक शर्मा ने आगे बताया ओसी फाउंडेशन का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जाना है।