कृषि मंत्री पटेल ने खरगोन में किया मिशन 15-18 का शुभारम्भ –

खरगोन/इन्दौर । प्रदेश के कृषि मंत्री व खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि पूरे भारत में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हुआ है। आज से ही प्रदेश में भी टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ हो रहा है। कोविड-19 का टीका मात्र टीका नहीं है यह जिंदगी बचाने का कवच है। कोविड से बचने का एकमात्र विकल्प टीकाकरण ही है। हमारे देश में दुनिया का सबसे बड़ा निशुल्क टीकाकरण का अभियान चल रहा है। जब किसी भी देश के पास कोरोना से बचने का उपचार नहीं था। तब हमारे देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबसे पहले एक नहीं बल्कि दो-दो टीके वैज्ञानिकों ने खोजे। ख़तरा कोई भी हो हम डटकर मुकाबला करने में सक्षम है। दुनिया के विकसित देश जो काम नहीं कर पाए, वो काम हमारे देश मे टीका बनने के बाद निशुल्क टीका लगाकर किया है। कृषि मंत्री पटेल खरगोन के एक दिवसीय प्रवास के दौरान शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
:: प्रदेश में मिशन 15-18 के नाम से चलेगा अभियान ::
कृषि मंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण के सफल संचालन के बाद अब प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण को मिशन 15-18 के नाम से चलाया जाएगा। कोरोना से लड़ने के मामले में हमारे प्रदेश ने सबसे बेहतर कार्य किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी ने तारीफ की है। हमारे प्रदेश में जैसे वैक्सीनेशन हुआ है ऐसा देश में और कहीं टीकाकरण नहीं हुआ है। अब बच्चों की जिंदगी बचाने का कार्य करना है।
:: हिंदुस्तान का सबसे अच्छा जिला बनाने के लिए तत्पर तैयार ::
कृषि मंत्री ने जिले के विकास को लेकर कहा कि खरगोन जिले को हिंदुस्तान का सबसे अच्छा जिला बनाने के लिए वे 24 घंटे तत्पर तैयार हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन सबके विकास के लिए सबके साथ है लेकिन इसमें सबका प्रयास भी होना चाहिए। जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि 146 केंद्रों पर 247 दलों द्वारा किए जाने वाले टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी., पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।