विजयवर्गीय की जुबान फ‍िसली, ‘सिंध‍िया’ को कहा मुख्यमंत्री…!

इन्दौर। अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फ‍िर चर्चा में आ गये। लेकिन इस बार उन्होने कोई विवाद‍ित बात नहीं की, बल्कि उनकी जुबान ‘सिंध‍िया’ को मुख्यमंत्री कह गई। उन्होने एक कार्यक्रम में सिंध‍िया को मुख्यमंत्री कहकर सम्बोध‍ित कर दिया। उन्हे गलती का अहसास हुआ, तो उन्होंने बात सुधारी नहीं, बल्कि ‘मुख्यमंत्री बनने का ‘आशीर्वाद’ भी दे दिया।
इन्दौर के बास्केटबॉल स्ट‍ेडियम में शुरू हुई 71वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर जब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ख‍िलाड़‍ियों को सम्बोध‍ित कर रहे थे, उनके जुबान फ‍िसल गई और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंध‍िया को ‘आज के मुख्य अतिथ‍ि’ के स्थान पर ‘आज के मुख्यमंत्री’ कह दिया। ‘मुख्यमंत्री’ सम्बोध‍ित करने के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि ऊपर से सप्त ऋष‍ि निकलते और वो कहते है कि ऐसा ही हो.., ऐसा ही हो… इसलिए मेरे मुंह से मुख्यमंत्री निकल गया। इस मौके पर पश्च‍िम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता व केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री निश‍िथ प्रमाण‍िक भी मौजूद थे। अतिथ‍ियों ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ किया और उन्होने बास्केटबॉल भी खेला और ख‍िलाड़‍ियों को प्रोत्साहित किया।