कांग्रेस विधायक ने लगाए सरकार पर गंभीर नहीं होने के आरोप
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। पिछली बार के अनुभव हमने देखे हैं। अस्पतालों में व्यवस्था नहीं है। बिस्तर भी पर्याप्त नहीं है। स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं। घोषणाओं से काम नहीं चलेगा, सरकार पर्याप्त व्यवस्थाएं करें। लोगों की जिंदगी बचाने की जिम्मेदारी सरकार की है। श्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का ध्यान हटाने के लिए समीक्षाएं कर रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने समीक्षा की थी और निर्देश दिए थे, उसका लेखा-जोखा जनता के सामने रखें। बेरोजगारी स्थिति किसी से छिपी नहीं है। सरकार रोजगार को लेकर गंभीर प्रयास करे। महंगाई चरम पर है। खाने-पीने से लेकर हर चीज के दाम बढ़े हुए हैं। ड्रग्स के मामले मध्य प्रदेश में बढ़े हैं। इसकी वजह से अपराधों में भी वृद्धि हो रही है। इसे सख्ती के साथ नियंत्रित किया जाए। एक सवाल के जवाब में पटवारी ने कहा कि आज महात्मा गांधी की विचारधारा पर हमला हो रहा है। उनकी विचारधारा को पूरे विश्व ने स्वीकार किया। उनके विचारों के लिए हम शाहदत देने के लिए भी तैयार हैं। सीएम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पटवारी ने कहा कि लोगों के आज प्रदेश में बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। हजारों रुपये के बिल दिए जा रहे हैं और जो भुगतान नहीं कर पा रहे हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जबकि विपक्ष में रहते हुए मुख्यमंत्री कहते थे कि मैं किसी के कनेक्शन नहीं कटने दूंगा लेकिन कटे तो मैं स्वयं जोडूंगा। यही इनकी कथनी और करनी का अंतर है। हम ऐसे कनेक्शनों को जोड़ेंगे। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि वे इसका विरोध करें।। कांग्रेस भी इसको लेकर कार्यक्रम चलाएगी।