अभी माहौल में सब तरफ़ बस 83 है. भारत ने 1983 में जब पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, तो इतिहास रचा था. यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उन 11 खिलाड़ियों की जीत थी, उनमें से एक थे सैयद किरमानी. फ़िल्मी पर्दे किरमानी का किरदार बेहद ख़ूबसूरती से निभाया है एंकर, होस्ट, अभिनेता, स्टैंड अप कॉमेडियन और बेहद प्रतिभाशाली साहिल खट्टर ने. साहिल कहते हैं कि बाल्ड होने के अपने फ़ायदे और नुक़सान हैं. ‘‘मैंने कुछ ऐसे शूट्स भी किए, जिसमें मैंने विग पहनी थी. साहिल की दिली ख़्वाहिश है कि वह एक ख़िताब अपने नाम करें. वह कहते हैं,‘‘मैं पहला बाल्ड सुपरस्टार ऑफ़ इण्डिया बनना चाहता हूं. मुझे पता नहीं यह कैसे होगा. लेकिन होगा. मैं तो कहता हूं कि रोहित शेट्टी को अपने पिताजी को ट्रिब्यूट देना चाहिए. मैं चाहता हूं कि उन तक ये बात पहुंचे. और वह कोई ऐसी फ़िल्म बनाएं, जिसमें अपने पिता को ट्रिब्यूट देते हुए मुझे लीड में लें, मैं बाल्ड कोप भी बन सकता हूं.’’