******************
हरि का नाम लेकर महापुरुषों की वाणी अमल में लाओ !
सच कहता हूँ तुम्हारे जीवन में सब शिव शिव होगा !!
******************
शिव जी की भक्ति में कितनी शक्ति है तुम्हें कैसे बताऊं !
शिव का नाम लेकर जीवन नैया पार कर लो अपनी !!
******************
शिव पार्वती की भक्ति में जो डूबे तो उद्धार होगा बंदे !
मेरी मानो आज ही से शिव पार्वती का भजन शुरू करो तुम !!
******************
शिव चालीसा का पाठ करते हुए ज़िंदगी में शिव की तमन्ना करो तुम !
कर्म करते रहे जो अपना मन लगाकर तुम्हारी मुश्किलें आसान होंगी !!
******************
शिव भक्ति में कितनी शक्ति है भक्ति लगा कर देखो !
सच कहूँ सारे बिगड़े काम बनते नज़र आएंगे तुमको !!
******************
शिव महिमा का बखान करूँगा तो थक जाऊंगा मैं !
ऐसा करो एक बार शिव पुराण खुद ही पढ़ लो तुम !!
******************
मंगल कामना के साथ शिव की आराधना करते रहो तुम !
एक दिन ऐसा होगा ज़िंदगी में उजाला ही उजाला होगा !!
***********तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश ! संपर्क सूत्र – 9450489518