ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

इन्दौर | वरिष्ठ खेल शिक्षक जारवाल और डॉ. चंद्रशेखर मालवीय के मुख्य आतिथ्य में सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित 12 दिनी ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन, अतिथि सम्मान के बाद प्रदर्शनी का शुभारंभ कर हुई। तत्पश्चात इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक गोलू बडोले, रिया बड़वे का विद्यालय प्रबंधन ने स्वागत किया। उनके द्वारा इस बारह दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को मंडला आर्ट, वर्ली आर्ट, बंधेज वर्क, मोती वर्क, हैंड प्रिंट जैसी कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। समारोह में प्रतिभागियों ने शिक्षकों के साथ लोक नृत्य किया। इस मौके पर एसएस मौर्य माध्यमिक विंग लीडर, सुनीता उपाध्याय प्राथमिक विंग लीडर, विभा शर्मा, अंजू तोमर, अंजलि तिवारी, धर्मवीर चौहान, शोभाराम बघेल, रूपाली रावत सहित कई पालक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन सुनीता उपाध्याय ने किया। आभार धर्मवीर चौहान ने माना।