इन्दौर | राठौर तीर्थ धाम का फोल्डर महापौर इन्दौर नगर निगम पुष्यमित्र भार्गव को भेंट किया गया। जानकारी देते हुए राठौर तीर्थ धाम उज्जैनिया के मिडिया प्रभारी गोविंद राठौर ने बताया कि देश का एकमात्र राठौर तीर्थ उज्जैन के निकट उज्जैनिया गांव में बनना प्रस्तावित है जिसमें अस्पताल, होस्टल, आनंद आश्रम व राठौर समाज के सभी गोत्र के कूल देवी देवता के छायाचित्र संग्रहित होंगे । राठौर तीर्थ धाम के फोल्डर के माध्यम से महापौर पुष्यमित्र भार्गव को राठौर तीर्थ धाम की जानकारी सामाजिक उत्प्रेरक आर एन राठौर, मनोज राठौर, हरीश राठौर व धर्मेंद्र राठौर ने दी। इस अवसर पर श्री सकल पंच राठौर समाज के (आजीवन ) संरक्षक विनोद राठौर (दादा), भाजपा नेता चेतन राठौर, शुभम राठौर, मंयक दीप राठौर, निलांशु राठौर,संजू मित्र, रितेश राठौर, आयुष राठौर आदि उपस्थित थे ।