कुंदन का संजना से शादी करने से इनकार

 ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ दिल को छू लेने वाले मोड़ पर पहुंच गया है, जहां सिड संजना से बेहद रोमांटिक अंदाज में डेट पर चलने के लिए कहता है। संजना इस डेट को लेकर बेहद खुश है और उसके साथ जाने की तैयारी कर रही है, लेकिन उसका मंगेतर कुंदन गुस्‍सा हो जाता है, क्‍योंकि उनसे उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया है। क्रोधित और दुखी, कुंदन संजना के मम्‍मी-पापा को फोन करता है और उनकी बेटी की बेवफाई के बारे में बताता है। वह उनसे कहता है कि संजना ने उसके और उसकी मां के भरोसे को तोड़ा है और वह उन्‍हें देवलाली आने के लिये मना लेता है। 

संजना मन ही मन फैसला कर लेती है कि वह अपने मम्‍मी-पापा को अपने दिल की बात बता देगी और कुंदन के साथ अपनी सगाई तोड़ देगी। मोनामी कुंदन को संजना के लिये तड़पते हुये देख लेती है और यह जानकर हैरान रह जाती है कि कुंदन उसका मंगेतर है। वहीं सजना अपनी जिंदगी के महत्‍वपूर्ण मोड़ पर खड़ी है और एकेडमी के बाहर अपने मम्‍मी-पापा को देखकर चौंक जाती है। उन सभी के बीच काफी बहस होती है और संजना के पिता उसकी और कुंदन की शादी कराने के अपने फैसले पर अड़े हुये हैं।