मुंबई, । कोरोना वैक्सीन की जिस बूस्टर डोज की मांग पिछले कुछ समय से की जा रही थी, वो देने की शुरुआत सोमवार से हो गई. समूचे महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो किसी रोग से ग्रस्त हैं, उन्हें बूस्टर डोज दी जा रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ओमिक्रॉन की आफ़त को देखते हुए दिन-रात ऐसे मरीजों के संपर्क में आने वाले हेल्थ वर्कर्स के लिए यह प्रिकॉशन डोज सुरक्षा कवच है. माना जा रहा है कि एक बार फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को यह डोज दे दी गई तो उसके बाद यह बाकी लोगों को भी दी जाएगी. बूस्टर या प्रिकॉशन डोज सभी सरकारी, महानगरपालिका, नगर परिषद और निजी वैक्सीनेशन सेंटरों में दी जा रही है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर या सीधे सेंटर तक जाकर यह डोज ली जा सकती है. लेकिन दूसरी डोज लेने के बाद 9 महीने या 39 हफ्तों का अंतर होना जरूरी है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को घोषणा की थी कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के तहत अब 15 से 18 साल के बच्चों, हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइट वर्करों और किसी बीमारी के साथ रह रहे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत 3 जनवरी से किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब 10 जनवरी से प्राथमिकता वाले लोगों यानी हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइट वर्करों और किसी बीमारी के साथ रह रहे 60 साल के उपर के लोगों को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो लोग प्रीकॉशन डोज (एहतियाती खुराक) के लिए योग्य हैं, वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 39 सप्ताह बाद या तो ऑनलाइन एप्वांइटमेंट बुक कर सकते हैं या सीधे वैक्सीन केंद्र पर आकर वैक्सीन लगवा सकते है. गौरतलब है कि विदेश में इसे बूस्टर डोज कहा जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे प्रीकॉशन डोज कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जो लोग कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज या ‘एहतियाती खुराक’ लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन पोर्टल पर नए सिरे से नया पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराने की आवश्यकता नहीं है. टीका लगवाने के इच्छुक ऑनलाइन आवेदन करके स्लॉट बुक कर सकते हैं अथवा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने का समय ले सकते हैं.