प्रेम परीक्षा बस दिलवा दो

प्रेम विषय मैं भी चुन लूंगा

थोड़ा सा अभ्यास करा दो

सहज-सरल थोड़ा हो जाए

मुझको भी अध्ययन करा दो..।।

हो क्रमबद्ध विषय सूची सब

परिभाषा रसता ले आए

अवलोकन में रमा रहूं मैं

बस थोड़ा अरमान जगा दो..।।

अंक मिले सौ प्रतिशत मुझको

अव्वल रहूं सदा कक्षा में

होगा तुम्हें गर्व भी मुझ पर

प्रेम परीक्षा बस दिलवा दो..।।

कठिन विषय है प्रेम भले ही

त्याग समर्पण सब कर लूंगा

प्रेम साधना को मन आतुर

साधक को खुद से मिलवा दो..।।

परिचय से संबंध निखरता

होती है फिर स्वयं सहजता

चल लूंगा मैं पगडंडी पर

तुम बस चलना मुझे सिखा दो..।।

तुम बस चलना मुझे सिखा दो..।।

~ विजय कनौजिया

ग्राम व पत्रालय-काही

जनपद-अम्बेडकर नगर (उ0 प्र0)

मो0-9818884701