द ग्रेट इंडियन मर्डर

आगामी हॉटस्टारस्पेशल्स थ्रिलर, द ग्रेट इंडियन मर्डर के अत्यधिक प्रतीक्षित ट्रेलर का अनावरण हुआ। इस सीरीज़ में हत्या की तफ्तीश देश के कोने-कोने में एक रांमांचक सफर पर ले जाएगी और इसका अंत एक धमाकेदार फिनाले के साथ होगा। यह सीरीज़ विकास स्वरूप के दिलचस्प नॉवल, सिक्स सस्पेक्ट्स पर आधारित है, जो एक हाई-प्रोफाईल मंत्री के बेटे की हत्या के इर्दगिर्द घूमता है। अग्रणी थ्रिलर डायरेक्टर, तिग्मांशु धुलिया ने इस सीरीज़ का निर्देशन किया है। यह सीरीज़ किताब को बॉलिवुड की लोकप्रिय शैली में परिवर्तित कर स्क्रीन पर भ्रष्ट, शक्तिशाली एवं महत्वाकांक्षी लोगों की जिंदगी को दिलचस्प रूप में प्रस्तुत करने के लिए बनाई गई है। द ग्रेट इंडियन मर्डर के ट्रेलर का अनावरण वर्चुअल मोड में गौरव बनर्जी, हेड, कंटेंट, डिज़्नी+ हॉटस्टार एवं एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज़्नी स्टार इंडिया तथा शो के निर्माता, अजय देवगन और प्रीति विनय सिन्हा की मौजूदगी में किया गया।