नई दिल्ली । देश में अब तक 50 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल व उससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लग गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग प्रिकॉशन डोज के लिए योग्य हैं, वैक्सीनेशन जरूर कराएं। भारत ने स्वास्थ्य कर्मियों, चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मियों सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाना शुरू किया। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ते संक्रमण के बीच 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाने का फैसला किया गया। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 80 लाख से अधिक डोज लगाई गई। इस तरह देश में अब तक कोरोना टीके की 158 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था। वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन पिछले साल 2 फरवरी से शुरू हुआ था। 15-18 साल के किशोरों का 3 जनवरी से टीकाकरण जारीकोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शर्तों के साथ शुरू हुआ। देश में 1 अप्रैल, 2021 से 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। इसके बाद सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया। वहीं, 15-18 साल की उम्र के किशोरों के लिए इस साल 3 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण शुरू हो गया है।