इन्दौर । आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए 21 जनवरी 2022 को ओपन डाटा दिवस घोषित किया गया है। इसी क्रम में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा की उपस्थिति में इन्दौर स्मार्ट सीड इनक्यूबेशन सेंटर, तृतीय तल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग में ओपन डाटा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इन्दौर स्मार्ट मेप का लोकार्पण भी किया गया। इन्दौर स्मार्ट मेप पर ऐतिहासिक धरोहरों जैसे- राजवाड़ा, गांधी हॉल, लालबाग पैलेस, व्हाईट चर्च, खजराना मंदिर आदि को 3 डी मॉडल में देखा जा सकेगा।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, स्वास्तिका इंवेस्टमेंट लिमिटेड के सुनिल नायती, डीआईओ एनआईसी की श्रीमती सुनिता जैन, स्टार्टअप फाउण्डर के सिद्धार्थ जैन, मेडिकेप युनिवर्सिटी के डॉ. अंकुर सक्सेना, आईसीटी कंसलटेंट ओम दांगी, लुटेल स्टार्टअप के फाउण्डर गोविंद अग्रवाल, यशवंत सुतार, स्टार्टअप कंपनी के प्रतिनिधि आदित्य व्यास, उपयंत्री अभिनव राव व स्टुडेंट उपस्थित थे। इन्दौर स्मार्ट सिटी द्वारा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 21 जनवरी 2022 को ओपन डाटा दिवस हेतु स्टार्टअप और इकोसिस्टम इनेबलर्स हेतु डाटा के लाभ और यूज केसेस हेतु आयोजित कार्यशाला में शहर के नागरिकों को ओपन डाटा के उपयोग से नगर पालिका की सेवाओं की जागरूकता बढ़ाने एवं नगरीय प्रशासन को जन उपयोगी नीतियों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन करने के संबंध में अतिथियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि डाटा जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है, किसी भी तरह की आवश्यक जानकारी डाटा के माध्यम से प्राप्त होने पर हम बेहतर निर्णय ले सकते हैं। पहले डाटा लेने के लिये विभिन्न माध्यमों से संग्रहित किया जाकर किसी प्रकार का कार्य प्रारंभ किया जा सकता था, जिसमें समय अधिक लगता था, किंतु अब डाटा एक स्थान पर ऑन लाईन संग्रहित होने से कार्य तेजी से बढेगा। इसके साथ ही आज डिजिटल इन्दौर स्मार्ट मेप की लॉचिंग की गई है, यह हमारे लिये बहुत ही उपयोगी है। इन्दौर के डिजिटल इन्दौर स्मार्ट मेप के माध्यम से आवश्यक जानकारी मिनिटों में उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि ओपन डाटा के साथ ही जरूरी है कि सही डाटा का प्रोडक्शन और डाटा का अपडेटेशन। पहले जिस प्रकार से किसी जमीन के खसरे की जानकारी के लिये संबधित पटवारी से जानकारी प्राप्त की जाती थी किंतु अब सिंगल क्लिक के माध्यम से शासकीय वेबसाईड पर खसरे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही हितग्राहियों की जानकारी डाटा के माध्यम से ऑन लाईन संग्रहित होने से जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाता है। इसके साथ ही इन्दौर स्मार्ट मेप में इन्दौर के समस्त क्षेत्रों व आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जिससे की नागरिकों को शहर के स्थान के साथ ही आवश्यक सेवाओं की जानकारी सुगमता से प्राप्त होगी।
स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इन्दौर स्मार्ट मेप, इन्दौर स्मार्ट सिटी की एक पहल है जो नागरिकों, सरकारी एजेंसियों एवं व्यवसायों के लिए इन्दौर के बारे में सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए एक एकीकृत जी.आई.एस. आधारित मानचित्र है, जो शहर के हित में भविष्य की योजनाओं एवं संपत्तियों के प्रबंधन हेतु स्थल चयन, पर्यावरण एवं कानूनी उपबंध, नियोजन के डिजाईन एवं विजुअलाईजेशन के संबंध में एक ही स्थान पर सूचनाओं के आदान-प्रदान का केन्द्र होगा।
इन्दौर शहर की प्राकृतिक एवं निर्मित संपत्तियों जैसे भवन, शहरी सुविधाएं जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, सांस्कृतिक आदि की जानकारी, संपर्क विवरण पारदर्शिता के साथ बहुमूल्य जानकारी इन्दौर के स्मार्ट मेप पर प्रदर्शित होगी। इस बेसमेप पर रोड़ नेटवर्क, जल निकायों, पेड़ों एवं अन्य सुविधाओं जैसी अन्य जानकारियाँ भी विस्तृत रूप से उपलब्ध होगी।
इन्दौर स्मार्ट मेप, शासकीय विभागों एवं प्राधिकारियों को शहरी विकास की गतिविधियों जैसे अर्बन प्लानिंग एवं डेव्हलपमेंट, डिजास्टर मेनेजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर असेट मेनेजमेंट, ट्रेफिक मेनेजमेंट, रूट प्लानिंग, सिटी काईम मेनेजमेंट, ट्राफिक वायलेशन, आईडेंटिफिकेशन ऑफ पॉल्यूशन तथा हाई नॉईस इमिशन, ट्रेफिक रूट प्लानिंग एवं रिवर फ्रंट डेव्हलपमेंट आदि के संबंध में नीति निर्धारण व निर्णय लेने में सहायक होगा तथा नागरिकों को दैनिक आयोजनों के बारे में जागरूक करने में साथ ही किसी आपातकालीन सूचनाओं की उद्घोषणा से अवगत करवाएगा, जो उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने में मदद करेगी।
इन्दौर स्मार्ट मेप पर ऐतिहासिक धरोहरों जैसे- राजवाड़ा, गांधी हॉल, लालबाग पैलेस, व्हाईट चर्च, खजराना मंदिर आदि को 3 डी मॉडल में देखा जा सकेगा। इन्दौर स्मार्ट मेप को वेबसाईट www.indoresmartmap.org से निशुल्क एक्सेस किया जा सकेगा एवं इसमें कोई भी नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव साझा कर सकेंगे, जो भविष्य में वेबसाईट के विकास में सहायक सिद्ध होगा।