खजराना गणेश मंदिर पर तिल चतुर्थी महोत्सव में हुई भजन संध्या, जुटा रहा भक्तों का मेला

इन्दौर । खजराना गणेश मंदिर पर चल रहे तिल चतुर्थी महोत्सव में बीती रात भजन गायक जेयू महाराज ने देर शाम तक अपने भजनों से सैकड़ों गणेश भक्तों को सम्मोहित बनाए रखा। मंदिर पर चल रहे तिल चतुर्थी महोत्सव में आज भी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। रविवार होने के कारण आज मंदिर पर दिनभर सपरिवार आए भक्तों ने स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित गणेशजी के दर्शन किए।
महोत्सव की समापन बेला में आज गणेशजी को भक्त मंडल की ओर से अजवाइन के 11 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि इस बार महोत्सव में मेला नहीं लगने के कारण चहल-पहल भले ही कम रही हो,लेकिन भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। सुबह से भक्तों के आगमन की सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा। महाकाल की तर्ज पर दर्शन व्यवस्था होने से भक्तों को ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करना पड़ी। मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट के निर्देशन में भक्तों ने पूजा-अर्चना भी की। बीती रात भजन गायक जेयू महाराज की भजन संध्या में भी भक्तों का मेला जुटा रहा, लेकिन कोरोना प्रोटोकाल के चलते मंदिर प्रबंधन की ओर से मास्क की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन कराया गया। मंदिर पर आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा आज भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। वहीं विद्वानों द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ का सिलसिला भी निरंतर चलता रहा।