होशंगाबाद । महामण्डलेश्वर श्री उत्तम स्वामी की नर्मदा परिक्रमा यात्रा रविवार को बांद्राभान संगम स्थल पहुंची। यात्रा के नर्मदापुरम आगमन पर होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा नेता पीयूष शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर तपन भौमिक, नरेन्द्र सिंह चौहान, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठजन, परिक्रमावासी ,ग्रामबासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इससे पूर्व सोहागपुर विधानसभा के अंतर्गत मां नर्मदा के घाटों से महामण्डलेश्वर श्री उत्तम स्वामी की नर्मदा यात्रा गुजरी इस दौरान सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह निंरतर उनके साथ रहे है। इस दौरान संगठन एवं भाजपा ने जुडे कार्यकर्ता भी परिक्रमा के पढाव स्थल पर पहुंचकर उत्तम महाराज के दर्शन कर रहे है तो वही परिक्रमायात्रा का हिस्सा बन पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। जानकारी के अनुसार श्री उत्तम स्वामी द्वारा 14 नवंबर को परिक्रमायात्रा का शुभारंभ किया गया है। 6 माह की पैदल नर्मदा परिक्रमा यात्रा 3 राज्यों के 16 जिलों से होकर 3800 किमी की दूरी तय करते हुये 1 मई 2022 को संपन्न होगी।