संवेदनशील पहल : एक निजी कंपनी ने कोरोना से मृत कर्मचारी के परिजनों को दिया एक वर्ष का वेतन –

इन्दौर । कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अनेक परिवारों ने अपने प्रियजनो को खोया है, ऐसे परिजनों की मदद के लिये कई हाथ आगे बढ़े हैं। जिले में संवेदनशील पहल कर अनेक लोग और संस्थाएं ऐसे लोगों की मदद के लिये लगातार आगे आ रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब एक निजी कंपनी ने कोरोना से मृत अपने कर्मचारी के परिजनों को एक वर्ष का वेतन दिया।
यह वेतन तुदीप टेक्नोलॉजीज की संस्थापक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने सांसद शंकर लालवानी की उपस्थित में सौंपा। एमपीएमईडीसी के महाप्रबंधक द्वारकेश सर्राफ भी उपस्थित थे। बताया गया कि अपने एक कर्मचारी जिनकी कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु हो गयी थी, उनके परिवारजनों को उनका एक वर्ष का वेतन इस कंपनी द्वारा दिया गया। सांसद लालवानी ने इस कार्य की सराहना की। एमपीएमईडीसी के महाप्रबंधक द्वारकेश सर्राफ ने बताया कि तुदीप टेक्नोलॉजीज ने इन्दौर के सिंहासा आई.टी. पार्क में 20 करोड़ रूपये का निवेश भी किया हैं।