गुडनाइट इंडिया

सोनी चैनल ‘गुडनाइट इंडिया’ लॉन्च करने को तैयार है। जाने-माने स्टैंड-अप परफॉर्मर अमित टंडन और मशहूर टीवी अभिनेत्री जिया शंकर द्वारा होस्ट किया गया, ‘गुडनाइट इंडिया’ आजकल के कुछ मुद्दों और संबंधित विषयों पर जाने-माने कलाकारों की गुदगुदा देने वाली परफॉर्मेंस की एक सीरीज पेश करेगा। होस्ट द्वारा पेश किये गये प्रत्येक एपिसोड थीम के आधार पर, शो में टैलेंटड हास्य कलाकारों का सेट या हास्य कविताओं का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें हाजिरजवाबी, हास्य और व्यंग्य का एक अच्छा मिश्रण दिखाया जायेगा। परिवारों के लिये एक विशेष लेट-नाइट शो, ‘गुडनाइट इंडिया’ का उद्देश्य दर्शकों को उनके दिन के अंतिम 30 मिनट आराम करने और आनंद से भरपूर प्रदर्शन करने में मदद करना है, उनके चेहरे पर मुस्कान और सोने से पहले उन्हें सुकून देना है।