इन्दौर। वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ की जिला इकाई द्वारा आज जगद्गुरु रामानंदाचार्य का जयंती महोत्सव हंस पीठाधीश्वर श्री महंत रामचरण दास के सानिध्य में मनाया गया। उन्होंने कहा कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने ही सबसे पहले 13वीं शताब्दी में जात पात व्यवस्था के विरोध में अलख जगाया था। वह सभी धर्मों को शरणागति देने के पक्षधर रहे।
बड़ा गणपति स्थित हंसदास मठ पर सर्वप्रथम मंडल पूजन एवं कलश स्थापना के बाद सदगुरु देव के नाम से आहुतियो के साथ राम रक्षा स्त्रोत यज्ञ अनुष्ठान किया गया, जिसमें पंडित पवन दास शर्मा एवं स्वामी यजत्र दास के मार्गदर्शन में पंडित योगेंद्र महंत, जगदीश शर्मा वैष्णव, प्रशांत महंत, गोपाल पुजारी, घनश्याम वैष्णव, बंटी बैरागी, सतीश शर्मा के साथ समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों यशवंत बैरागी, मधुसूदन शर्मा, जुगल किशोर बैरागी भूरा महाराज, कमल बैरागी, रामचंद्र बैरागी, बजरंग बैरागी, सुभाष बैरागी, प्रकाश दास बैरागी, बद्री बैरागी, विजय पारमार्थी, एमडी महंत, हरि ओम वैष्णव, राजकुमार आचार्य सहित अनेक बंधुओं ने आहुतियां प्रदान की । श्री महंत रामचरण दास महाराज ने जगदगुरु से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाए महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव संपन्न हुआ।