एनसीसी कैडेट को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रभक्ति से कोई भक्ति बड़ी नहीं हो सकती

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेशनल कैडेट कॉर्प्स रैली को करिअप्पा ग्राउंड में संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनदिनों देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तब उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है। यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में देख रहा हूं।मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूँ। मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रभक्ति से कोई भक्ति बड़ी नहीं हो सकती।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे देश मजबूत दृष्टि के साथ आगे बढ़ रहा है, हम एनसीसी को और सशक्त बनाने के लिए भी कदम उठा रहे हैं। एक उच्च स्तरीय समीक्षा समिति का गठन किया है। पिछले 2 वर्षों में, हमने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 1 लाख नए कैडेट विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि देश भर के 90 विश्वविद्यालयों ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना है। यहां गर्ल कैडेट्स की संख्या दर्शाती है कि भारत के विचार बदल रहे हैं।अब देश की बेटियाँ सैनिक स्कूलों में एडेमिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल रही हैं। एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं।इसके बाद हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ शामिल हों।
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया भारत को इतनी आशा और आकांक्षाओं से देख रही है, भारत अपने प्रयासों में कमजोर नहीं हो सकता।आज, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हैं,हमारे युवा यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि हम अपनी गति को जारी रखें। उन्होंने कहा कि भारत के युवा स्टार्ट-अप के मामले में देश को दुनिया के टॉप-3 में ले गए हैं।
पगड़ी-काला चश्मा अलग अंदाज में दिखे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नैशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का लुक चर्चा की वजह बन गया।इसमें पीएम मोदी ने सिख लुक वाली गहरे हरे रंग की पगड़ी पहनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने काले रंग का चश्मा लगाया हुआ था।बता दें कि पीएम मोदी खुद एनसीसी के कैडेट रहे हैं।
इसके पहले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण और मार्च पास्ट की समीक्षा की। कार्यक्रम दिल्ली में मौजूद करियप्पा परेड ग्राउंड में हो रहा है।एनसीसी की रैली हर साल 28 जनवरी को आयोजित होती है। इस दिन एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह होता है।