एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल ने ५ लाख रुपये की बड़ी धनराशि का योगदान दिया। जी हाँ, उन्होंने एकवीरा कलारीपयट्टू अकादमी को 5 लाख रुपये देकर छात्रों को जीवन भर समर्थन और बढ़ावा देने का वादा किया। यह अकादमी कलारीपयट्टू के प्राचीन अनुशासन को सीखने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देने का प्रयास करती है। इस अकादमी के नीलकंदन नाम के एक युवा छात्र ने खुदा हाफिज में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल को ट्विटर के माध्यम से आभार व्यक्त किया। इस युवा मार्शल कलाकार ने ट्विटर पर लिखा कि “ यह मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं बेहद आभारी हूँ , कि मुझे समर्थन किया है।