नई दिल्ली । देश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। हालांकि बीते दो दिनों से दिल्ली और अनसीआर क्षेत्र में धूप खिली हुई निकल रही है। दिन के तापमान में भी इजाफा हो रहा है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो ठंड अभी गई नहीं है। फरवरी के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। हिमालयी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण जहां उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के रास्ते आया है जिससे देश के अधिकांश भागों में बारिश की संभावना बन रही है। दो फरवरी के बाद झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले दो दिनों तक सतह पर 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
हालांकि पिछले चार दिनों से हिमाचल प्रदेश में खिली हुई धूप निकल रही है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर मौसम का मिजाज अब करवट लेने वाला है। तीन जनवरी से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेताया कि अभी एक हफ्ते तक पर्वतीय जिलों में इसी तरह की ठंड रहेगी और फरवरी पहले सप्ताह में बारिश, बर्फबारी की भी संभावना रहेगी। उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका व्यक्त की गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम, पहलगाम, काजीगुंड आदि इलाकों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है। कल से इन जगहों पर तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तीन और चार फरवरी को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक पटना समेत प्रदेश के 30 जिलों में शीतलहर बने रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी, 2022 तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके बाद अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। कोल्ड डे के हालात चार दिनों तक जारी रहने वाले हैं। यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है।