केजरीवाल ने कहा, शाह जी को बिजली फ्री मिले तब ठीक, जनता नहीं मिलानी चाहिए

पणजी। गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा गर्म हो रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी उम्मीदवारों से शपथ पत्र पर साइन कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते है और फिर जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं। ये मतदाताओं के साथ धोखा है।इसकारण हम आज एक शपथ पत्र साइन कर रहे हैं,इसमें कहा गया है कि हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे। इस शपथ पत्र की कॉपी जनता तक भी पहुंचेगी। इसमें ये भी लिखा होगा कि अगर जीतने के बाद हम अपनी पार्टी बदलें और काम न करें,तब आप हम पर एफआईआर कर सकते हैं।आप की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार अमित पालेकर ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ शपथ पत्र पर साइन किए।
इसी बीच केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधाकर कहा कि शाह जी ने कहा था कि यह लोग आते हैं और फ्री-फ्री करते हैं।इसके बाद मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें दिल्ली वाले घर के लिए सरकार से कितने यूनिट बिजली फ्री मिलती है? शाह को बिजली फ्री मिले तब तकलीफ नहीं है और जनता को मिले,तब उन्हें मिर्ची लगती है। केजरीवाल ने पूछा कि यह पैसा किसका है। जनता का पैसा है। जनता के पैसे से अमित शाह को फ्री बिजली मिलनी चाहिए लेकिन जनता के पैसे से जनता को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए। यह कैसा लॉजिक है।
उन्होंने कहा कि गोवा के भीतर अगर ईमानदार सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि गोवा के भीतर आज दो ही विकल्प हैं, आम आदमी पार्टी और भाजपा। अगर आप को वोट नहीं करते हैं, तब दूसरी पार्टी वाला भाजपा में ही जाएगा और हमने यह देखा है। इस बार भाजपा ने बड़ा शातिर तरीका अपनाया है। उन्होंने अपने बहुत से उम्मीदवारों को कांग्रेस में शामिल करा दिया और वह कांग्रेस की टिकट पर लड़ रहे हैं ताकि उन्हें कैथोलिक वोट मिल जाए और जो भी जीतेगा वह भाजपा में शामिल होगा।