छोटे पर्दे की आलिया भट्ट हैं ‘मीत‘ की आशी सिंह!

शो ‘मीत‘ में मीत (आशी सिंह) की प्रेरणादायक कहानी दिखाई जा रही है, जो देश की ऐसी बहुत-सी महिलाओं की झलक दिखाती है आने वाले एपिसोड्स भी ड्रामा से भरपूर होंगे। दर्शकों को कुछ हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसमें बबीता, मीत अहलावत का दिल जीतने के लिए मीत हुड्डा और मानुषी को चैलेंज करेंगी। जहां मीत इस चैलेंज को जीतने के लिए अपना बेस्ट देने वाली है, वहीं यह किरदार निभा रहीं एक्टर आशी मानती हैं कि जब करियर की बात हो तो वो चैलेंजिंग रोल्स करने में यकीन रखती हैं, ठीक उसी तरह, जिस तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने करियर में अलग-अलग भूमिकाएं निभाती हैं।आशी के लिए सबसे जरूरी बात होती है अपने किरदार में जान फूंकना और वो यह देखती हैं कि दर्शकों पर उनके किरदार का क्या असर होगा।