इन्दौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 फरवरी को इन्दौर में बॉयो-सीएनजी प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी रहेगी। यह समारोह उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ आयोजित होगा। इस समारोह को उत्सवी रूप देने के लिए समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।
समाज के लगभग सभी व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों, सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी तथा अन्य संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी/प्रतिनिधियों ने अपने सदस्यों के साथ उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आज यहां आयोजित एक बैठक में समवेत स्वर में सहमति प्रदान की। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडे़कर, अजय देव शर्मा, राजेश राठौर सहित अन्य अधिकारी, अनिल भंडारी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने स्वच्छता के क्षेत्र में होने वाले इस अदभूत नवाचार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह देश ही नहीं बल्कि एसिया का सबसे बड़ा बॉयो सीएनजी प्लांट होगा। इस प्लांट के माध्यम से गीले कचरे के माध्यम से सीएनजी और जैविक खाद बनाई जायेगी। इससे पर्यावरण सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में यह मिल का पत्थर साबित होगा। प्लांट के संचालन से कार्बन क्रेडिट अर्जित कर 8 करोड़ रूपये की राशि भी प्राप्त होगी। यह इन्दौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि इस प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है। उन्होंने उपस्थित सभी संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के साक्षी बने।
बैठक में इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिये मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स, देवी अहिल्या चेंबर, लोहामंडी एसोसिएन, क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, शीतलामाता बाजार संघ, जेल रोड व्यापारी एसोसिएशन, एग्रीकल्चर, दाल, चावल एसोसिएन एवं विक्रेता संघ मोटर पंप एसोसिएशन, हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन, बिल्डर एसोसिएशन क्रेडाई, इंडियन प्लास्टपैक, एमपी टेक्सटाइल, मध्यप्रदेश स्मॉलस्केल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, पालदा औद्योगिक संगठन, कन्फेक्शनरी एसोसिएशन, फर्नीचर एसोसिएशन, देवास नाका गोडाउन एसोसिएशन, नमकीन क्लस्टर, आईटी इंडस्ट्रीज, सिख, ईसाई तथा मुस्लिम धर्मों के प्रतिनिधि, बोहरा समाज, जैन समाज, अग्रवाल समाज, बेरवा समाज, वाल्मीकि समाज, ब्राह्मण समाज, सीए एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा एसोसिएन, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, टिंबर मार्केट एसोसिएशन, हाई कोर्ट एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन, होलसेल दवा बाजार एसोसिएन, स्कूल-कॉलेजों के प्रतिनिधि, विभिन्न खेल संगठनों सहित अन्य संगठनों, संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना था कि यह हमारे लिये गौरव का क्षण है, इसके हम साक्षी बनेंगे।