राहुल गांधी ने कुमार विश्‍वास के आरोपों पर केजरीवाल से जवाब माँगा

चंडीगढ़ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के बस्‍सी पठाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से कुमार विश्‍वास के आरोपों पर जवाब माँगा। राहुल ने कहा, ‘कुछ दिन पहले ‘आप’ के संस्‍थापक सदस्‍य कुमार विश्‍वास ने केजरीवाल पर सियासी लाभ के लिए के चरमपंथ को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे। केवल पंजाब नहीं पूरे देश में इसका वीडियो वायरल है। कुमार विश्‍वास ने ‘आप’ को शुरू किया लेकिन उनके आरोपों पर केजरीवालजी एक शब्‍द नहीं कह पा रहे। क्‍यों? उन्‍हें जवाब देना चाहिए और लंबा जवाब नहीं, सीधा जवाब-हां या न। ‘
कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने कहा, ‘लंबे भाषण की जरूरत नहीं है। एक शब्‍द। मीडिया से आप मिलते हैं,एक शब्‍द मसलन-कुमार विश्‍वास झूठ बोल रहा है, मैंने ऐसी बात नहीं की या कुमार विश्‍वास सच बोल रहा है मैंने ऐसी बात की थी। केजरीवाल जवाब नहीं दे रहे। वे जवाब क्‍यों नहीं दे रहे हैं…हां….क्‍योंकि आम आदमी के फाउंडर (कुमार विश्‍वास) सच बोल रहे हैं। ‘ राहुल गांधी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो भी आदमी आतंकवादी के घर में सो सकता है, वह पंजाब की रक्षा कैसे करेगा। जो आदमी डर जाता है वह पंजाब की रक्षा कैसे करेगा।’
इस बीच, चुनाव आयोग ने कुमार विश्वास का वीडियो चलाने पर रोक लगा दी है। कुमार विश्वास ने एक साक्षात्कार में केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा था,“उसने मुझसे ऐसी भयानक बातें बोली हैं जो पंजाब में सभी को पता है। एक दिन जब मैंने उससे 2020 के जनमत संग्रह के बारे में बात की तो वो कहता है कि तू चिंता मत कर एक दिन मैं या तो स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूँगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का पहला प्रधानमंत्री बनूँगा। जब मैंने बताया कि इस रेफरेंडम को आईएसआई से लेकर दुनियाभर के अलगाववादी तत्व फंडिंग कर रहे हैं, तो उन्होंने मुझे चिंता नहीं करने को कहा।”