रोमांटिक ड्रामा ‘अगर तुम ना होते‘ एक यंग नर्स नियति मिश्रा (सिमरन कौर) और अभिमन्यु पांडे (हिमांशु सोनी) की लव स्टोरी है, जिसमें अभिमन्यु एक अमीर और आकर्षक नौजवान हैं, लेकिन वो मानसिक रूप से अस्थिर हैं। शोके आने वाले ट्रैक में मशहूर एक्टर रेयांश वीर चड्ढा, मनोरमा के नाजायज बच्चे के रोल में नजर आएंगे। यह एक्टर अंगद का नेगेटिव किरदार निभाएंगे, जो अभिमन्यु और मनोरमा की दुनिया में हलचल मचा देगा और उनकी जिंदगी नर्क बना देगा। वो अभिमन्यु की हत्या करने, उन्हें और नियति को जुदा करने और उनके खुशहाल संसार में मुसीबतें खड़ी करने का शातिर इरादा लेकर आएगा।
रेयांश कहते हैं, मेरा किरदार इस शो में हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आएगा। मनोरमा अंगद की असली मां है, जो उसे बहुत कम उम्र में ही छोड़ देती है। हालांकि अब वो मनोरमा की जिंदगी में वापस आ गया है और उसका सिर्फ एक ही मकसद है – मनोरमा और अभिमन्यु से बदला लेना और उनके बीच दरार पैदा करना, क्योंकि उसे लगता है कि उसके हिस्से का प्यार अभिमन्यु को मिला है। पर।