“हमारे शो में कोई साधारण परिवार नहीं, बल्कि किरदारों का एक बहुत अनोखा समूह है’’ यह कहना है शो ‘सब सतरंगी’ की कनक, यानि हिमा सिंह का,आपने बताया कि इससे पहले, मैं फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म से ज्यादा जुड़ी थी, हालांकि मैं पहले टेलीविजन एपिसोडिक्स चुकी हूँ। ‘सब सतरंगी’ केवल एक व्यक्ति की कहानी नहीं है, यह एक पूरे परिवार और उनके बीच के रिश्ते के इर्द-गिर्द है। यह हमारे द्वारा देखे जाने वाले आम नाटक से बहुत अलग है और इस बात ने मेरी रूचि जगाई। यह कोई तमाशा नहीं, बल्कि एक सुंदर, परिस्थितियों पर आधारित कॉमेडी होगी।