सोनी सब पर 14 मार्च से आ रहा है धर्म योद्धा गरुड़, जो एक आज्ञाकारी और समर्पित पुत्र की अनकही गाथा है। गरुड़ की मुख्य भूमिका में होंगे फैज़ल खान। ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में भगवान विष्णु के भक्त और सारथी गरुड़ की निस्वार्थता, सत्यनिष्ठा, आज्ञापालन और बहादुरी दिखाई गई है। ‘‘धर्म योद्धा गरुड़’ की शुरूआत गरुड़ के जन्म के परिदृश्य में होती है। गरुड़ एक पक्षी-मानव के रूप में अतुलनीय बल और शक्तियों के साथ महान ऋषि कश्यप और विनता के पुत्र बनकर जन्मे हैं, लेकिन अपनी धोखेबाज मौसी कदरू और कालिया तथा 1000 सर्पों समेत अपने सौतेले भाइयों के आदेश मानने के लिये विवश हैं। इस कहानी में माँ और बेटे के रिश्ते का अनोखा पहलू दिखाया गया है। आप देखेंगे कि हर बीतते दिन के साथ यह रिश्ता कैसे गहरा होता जाता है, जब वे अपने पर थोपी जाने वाली चुनौतियों से उभरते हैं। दासता में जन्मे गरुड़ अपनी माँ की दुर्दशा का कारण खोजने का प्रयास करते हैं।