जन औषधि योजना से लोगों को मिल रही हैं सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां :आदेश गुप्ता

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जन औषधि दिवस’ के उपलक्ष्य में वर्चुअल संबोधन का आयोजन आज गोविंदपुरी में किया गया जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी ने जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं सांसद रमेश बिधूड़ी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज जन औषधी योजना महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह योजना भारत में एक मौन क्रांति के रुप में हमारे सामने आया है। प्रदेश के गोविंदपुरी में जन औषधी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मांडविया ने कहा कि आज कई युवाओं को इस जन औषधि योजना के तहत रोजगार भी मिला है। इस योजना माध्यम से कोई भी जिसके पास मेडिकल स्टोर खोलने का सर्टिफिकेट हो, एक सिंगल पेज फॉर्म भरने मात्र से वह जन औषधि केंद्र खोल सकता है क्योंकि इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है। जन औषधि परियोजना आम जन को सस्ती एवं उत्तम दवाईयां उपलब्ध करवा रही हैं।
श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों का साथी बन चुका है क्योंकि कम दामों में उन्हें जेनरिक दवाएं उपलब्ध हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जन औषधि जन उपयोगी साबित हुआ है। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रमों चाहे वह मन की बात हो, लाल किले से भाषण हो या फिर संसद के अपने संबोधन में जन औषधि के बारे में बताते हैं, उसस लोगों को प्रोत्साहन मिलता है और इसके प्रति लोगों की रुचि और बढ़ती है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सभी को भारत के प्रतीक जन औषधि दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश भर में 8664 से अधिक जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जनता को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण 1400 से अधिक दवाएं उपलब्ध करा रही है जिससे पिछले सात सालों में जरुरतमंदों के लगभग 13000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि जब लोग बिमार होते थे तो मंहगाई के कारण वे अपना इलाज करा पाने में असहाय महसूस करता था या वे अपना इलाज नहीं करा पाते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब एवं असहाय लोगों को भी जन औषधि योजना एवं आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ लाभ पहुंचाने का काम किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि ‘टेलीमेडिसिन’ भारत में एक क्रांति लेकर आया है जिससे दूरदराज ग्रामिण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी बेहतर चिकित्सा परामर्श एवं विशेषज्ञों से किसी भी बिमारी के बारे में जानकारी मिल रही है। जो लोग बिमारी का इलाज कराने के लिए शहरों का रुख लेते थे आज उन्हें टेलीमेडिसिन के माध्यम से पैसा और आने-जाने का खर्च दोनों की बचत हो रही है। उन्होंने मनसुख मांडविया को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज दिल्ली के हर एक वार्ड के अंदर जन औषधि केंद्र के खुलने से आम जन और गरीब व्यक्ति भी सस्ती एवं अच्छी दवाइयों का लाभ ले रहे है।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में वायदा किया था कि वह प्रदेश में आयुष्मान योजना को लागू करेंगे लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया। केजरीवाल को डर है कि कही आयुष्यमान योजना लागू करने से जो गरीबों को अस्पतालों के अंदर लूटा जाता है, वह लूट की कमाई कम न हो जाए।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चतुर्थ जनऔषधि दिवस पर जनऔषधि लाभार्थियों के साथ संवाद एक बेहतर एवं कुशल नेतृत्व को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि दवाई की कमी के कारण किसी को जान न गँवानी पड़े और आज देश में जनऔषधि केंद्र कार्यरत हैं जहां 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम मूल्य पर दवा मिलने से लोगों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि पहले जब दवा की पर्ची हाथ में आने पर लोगों के मन में आशंका होती थी कि पता नहीं कितने पैसे में दवा मिलेगी, अब लोगों की चिंता खत्म हो चुकी है। आज पूरा देश गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती दवाइयों का लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में दिल्ली की जनता की सेवा में ऑक्सीजन से लेकर बेड, दवाईयां एवं इलाज उपलब्ध करवाया लेकिन अरविंद केजरीवाल पूरे कोरोना काल में घर के अंदर कैद रहे।