आकांक्षा सिंह के साथ भी हालही में एक ऐसा ही वाकया हुआ, वे अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूट कर रहीं थीं कि वहां उनकी बातचीत टीम के एक ऐसे बंदे के साथ हुई जिसने उनके दिन को और भी खास बना दिया। यह बातचीत इतनी क्यूट थी कि आकांक्षा ने इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर किया।
वीडियो में, आकांक्षा एक ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत करती हुई दिखाई दीं जो गिब्रिश में बात कर रहा है और वह ऐसा बात करते हुए बहुत प्यारा लग रहा है, यहां तक कि आकांक्षा भी उसके साथ इस बातचीत को एंजॉय करती हूं नज़र आईं। आकांक्षा इस बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं कि,” इस व्यक्ति का नाम रिजवान है, जो बहुत ही टैलेंटेड है। उन्होंने बताया कि रिजवान उन्हें शूट तक ले जाया करता था और जब वह बात करता था तो उसे लगता था कि वह अंग्रेजी में बोल रहा है पर वास्तव में वह सब गिब्रीश था।”