अभिनेता अपारशक्ति खुराना ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ समारोह को होस्ट करने जा रहे है | अपारशक्ति खुराना कहते है कि ” हमारे इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली कलाकार और तकनीशियन कॉन्टेंट को एकदम शानदार रूप बदल के रख देते है। ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ एक प्रतिष्ठित संस्था है जो इतने सारे लोगों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत को पहचानती है।
विस्टास मीडिया कैपिटल के सहयोग से फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और मोशन कंटेंट ग्रुप द्वारा आयोजित ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ पिछले वर्ष बनाई गई कुछ 23 श्रेणियों में बेस्ट भारतीय वेब सीरीज , शॉर्ट फिल्मों और फीचर फिल्मों को सम्मानित करेगा ।