शो ‘वो तो है अलबेला’ के पैरेलल लीड कलाकार किंशुक वैद्य ने शिर्डी साईं बाबा के धाम जाकर अपने किरदार और इस काल में सभी की सलामती के लिए कामना की। इस शो को टीवी के चर्चित निर्माता राजन शाही का बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। शो की कास्ट लिस्ट में अभिनेता किंशुक वैद्य के साथ दर्शकों के चहीते शहीर शेख, टैलेंटेड अभिनेता अनुज सचदेवा और खूबसूरत अभिनेत्री हिबा नवाब और अन्य कलाकार भी शामिल हैं। किंशुक वैद्य बताते हैं, ” मैं साईं बाबा का भक्त हूँ। अपने हर शो की शुरुआत से पहले मैं शिर्डी साईं बाबा जी के दर्शन करता हूँ और उनका आशीर्वाद लेता हूँ। मेरा मानना है कि हमें ईमानदारी से अपने काम पर अपनी मेहनत झोंक देनी चाहिए बाकी का काम बाबा संभालते हैं और वो जो करते हैं अच्छा ही करते हैं।