पांच राज्यों में हार पर युवा कांग्रेस ने बड़े नेताओं पर साधा निशाना

भोपाल । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है। इसका असर शहर के कांग्रेस नेताओं पर देखने को मिला। हार का मुंह देखने के चलते शहर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर जहां पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साधा है, वहीं मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बदलाव की मांग की है। युवाओं को आगे कर कमान सौंपने का मुद्दा भी सोशल मीडिया पर खूब उठाया गया है।
देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आए। सभी राज्यों में हुई कांग्रेस की हार का असर मध्य प्रदेश की राजनीति पर भी पड़ा है। चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ कांग्रेसियों ने जहां जीतने वाली पार्टियों को बधाई दी, वहीं आने वाले वर्षों में जिन प्रदेशों में चुनाव होना है, वहां पर पार्टी की मजबूती के लिए तैयारी अभी से शुरू करने की बात सोशल मीडिया पर कही है।
तीनों राज्यों के अध्यक्ष बदले जाएं
युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की हार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। पदाधिकारियों ने पोस्ट की कि पांच राज्यों में जिस तरह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है, उसे देखते हुए अगर मध्य प्रदेश में यही हाल हुआ तो नजारा ही बदल जाएगा। युवाओं को सिर्फ संघर्ष के लिए ही बड़े नेता इस्तेमाल करते हैं। जब भागीदारी की बात आती है तो उनकी उपेक्षा की जाती है। बावजूद इसके प्रदेश का युवा फिर भी कांग्रेस पार्टी के लिए तन, मन और धन से संघर्ष करता है। पार्टी के जो बड़े नेता हैं, वह न तो कभी सडक़ों पर उतरकर जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और न ही पार्टी में समन्वय बिठाने का काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस का परचम फिर से लहराना है तो युवाओं के हाथ में कमान देना जरूरी है वरना विपक्ष में संघर्ष ही करना पड़ेगा। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय से लेकर तीन राज्य मध्य प्रदेश, पंजाब और गुजरात में प्रदेशाध्यक्ष को बदलने की तक की मांग सोशल मीडिया पर कर दी है।