‘हप्पू की उलटन पलटन‘ घरेलू हास्यप्रद घटनाओं का एक बेमिसाल शो है, जिसमें दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी ‘‘दबंग दुल्हन’’ राजेेश (कामना पाठक) और ज़िद्दी माँ कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) की गुदगुदाने वाली बातें हैं। इस शो ने 3 सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज हप्पू की हास्यास्पद गलतियों, राजेश के अटपटे जवाबों और अम्मा के बुलंद अंदाज़ ने टीवी प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली है।इस उपलब्धि का जशन मनाने के लिये पूरी टीम ने सेट पर एक केक भी काटा। एडिट प्प् प्रोडक्शंस के संजय कोहली जोकि इस शो के निर्माता हैं, ने कहा, ‘‘यह शो हमारे लिये एक बच्चे की तरह है और इसे बढ़ते हुए और इतना सफल होते देखकर मुझे काफी गर्व और संतुष्टि मिल रही है।