विद्युत जामवाल हुए भावुक 

एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल अपने बैनर ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ तले बन रही फिल्म ‘आईबी 71’ की शूटिंग पूरी करके अपने होम स्टेट जम्मू-कश्मीर में वापस लौटकर आए है। जम्मू-कश्मीर में महीने भर के शेड्यूल के दौरान इस धरती के लाल ने धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले राज्य की खूबसूरती को कैमरे में कैद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालो को भी दिखाया | हमारे कन्ट्री बॉय यानि विद्युत जामवाल का जम्मू में कोट भलवाल के स्थानीय लोगों द्वारा बहुत धूमधाम से शाही स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर उनके होमटाउन तक जामवालियन यानि उनके चहेते फैंस उनका पीछा करते हुए आए | घर वापसी पर जैसे किसी योद्धा पर फूलों की वर्षा की जाती है ठीक उसी प्रकार विद्युत का फूलों से स्वागत किया गया |