तीन भाइयों की दिल को छू देने वाली कहानी 

 ‘वो तो है अलबेला’ शो में  तीन भाइयों की जीवन यात्रा से जुड़ी, एक दिल को छू देने वाली कहानी देखने को मिलेगी। टीवी पर लम्बे समय बाद लौटे अनुज सचदेवा शो में बड़े भाई चिरंजीवी का किरदार निभा रहे हैं । अभिनेता अनुज सचदेवा बताते हैं, “चिरंजीवी का किरदार फैमिली से बहुत जुड़ा हुआ है। मानो चिरु अपने परिवार के रीढ़ की हड्डी है, जिसने सभी को जोड़कर रखा है। कुछ ऐसा ही अनुज जो सभी को जोड़कर रखना चाहता है। मैं हमेशा अपने किरदार अपने जीवन में मौजूद आसपास के लोगों से जोड़कर देखता हूँ। शो की कहानी तीन भाइयों से जुड़ी इसलिए मैं इसे अपने ही परिवार के लोगों से जोड़कर देख रहा हूँ। उन्होंने आगे बताया,” मैंने किरदार के लिए अपने भांजे से इसलिए भी प्रेरणा ली है क्योंकि वो एक युट्यूबर है और मेरी रील लाइफ में मेरा भाई कृष्णा भी ब्लॉगिंग करता है ऐसे में कई परिस्थतियाँ यहाँ बिलकुल सामान थी।