शो ‘मैडम सर’ में एक बहादुर और निडर पुलिसकर्मी आने वाली है, जिसका नाम है- चंद्रमुखी चौटाला। इस किरदार को लोकप्रिय अभिनेत्री कविता कौशिक निभायेंगी और वह महिला पुलिस थाना की हेड बनकर आई हैं। कविता कौशिक ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुये कहा, “मैडम सर’ में चंद्रमुखी चौटाला का फिर से किरदार निभाने को लेकर दर्शकों से जो प्रतिसाद मुझे मिला है, उससे मैं बेहद खुश हूं। वह बहुत प्यारी है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस प्रतिष्ठित किरदार को निभाने का मौका मिला और मुझे लगता है कि लोग उसकी वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मुझे लगता है कि पुलिस वाले और जासूस का किरदार निभाना मेरी खासियत है और मुझे ऐक्शन एवं कॉमेडी करने में बहुत मजा आता है।