नगर निगम द्वारा शहर में कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग निरंतर जारी

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जहां एक ओर घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है वहीं फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर निगम अमले ने सोमवार को श्यामला हिल्स, 74 बंगले, चार इमली, फाईन कैम्पस, कृष्णा होम्स, सागर इनक्sलव, गोल्डन वैली कैम्पस, गुड शेफर्ड कालोनी, आशीर्वाद कालोनी, पंचशील नगर, 52 क्वार्टर, रविदास कालोनी, बंगाली मोहल्ला, मद्रासी कालोनी, हाउसिंग बोर्ड पार्क कालोनी, शहीद कालोनी, पीपल चौराहा, पारस विहार कालोनी, हनीफ कालोनी, ब्लूमून कालोनी, सुदामा नगर, अशोका गार्डन, परिहार चौराहा, भारती निकेतन, विवेकानन्द उद्यान कोटरा सुल्तानाबाद, इस्लामपुरा, बाग मुगालिया, शुभालय विलास, बरखेड़ा पठानी आदि क्षेत्रों में कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई।