टेनिस टूर्नामेंट : हुसेन, देवांश, सोनिया व अहाना क्वाटरफाइनल में

इन्दौर । मध्य प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज सब जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के हुसेन सैफी व देवांश कौशल ने बालक वर्ग तथा सोनिया दत्ता व अहाना फुलजले ने बालिका वर्ग के क्वाटरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अंडर-12 बालक एकल प्री-क्वार्टर फायनल में हुसेन सैफी (म.प्र.) ने गौरांग अग्रवाल (म.प्र.) को 6-1, 6-0 से, देवांश कौशल (म.प्र.) ने प्रवर मित्तल (म.प्र.) को 6-0, 6-1 से, विद्युत सुंदर (महाराष्ट्र) ने अथर्व पालोद (म.प्र.) को 6-3, 4-6, 10-8 से, वीर चतुर (महाराष्ट्र) ने हितार्थ सुराना (म.प्र.) को 6-0, 6-1 से तथा अदविक जैन (म.प्र.) ने साहिब कठपाल (म.प्र.) को 6-3, 6-2 से श‍िकस्त दी। इसी प्रकार अंडर-12 बालक एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में सोनिया दत्ता (म.प्र) ने आन्या फुलजले (म.प्र) को 6-0, 6-1 से, अहाना फुलजले (म.प्र.) ने अवनि जाट (म.प्र) को 3-6, 7-5, 10-8 से, काशवी ठुकराल (म.प्र.) ने भक्ति कुलकर्णी (म.प्र) को 6-0, 6-0 से तथा वैदेही शुक्ला (म.प्र.) ने आयरा लोदी (म.प्र) को 6-4, 7-5 से श‍िकस्त दी। स्पर्धा का शुभारंभ मयूर ध्वज सिंह झाबुआ, खेल सचिव, ओल्ड डेलीयन संघ एवं अर्जुन धूपर, ट्रस्टी इन्दौर टेनिस क्लब के आतिथ्य में किया गया। संचालन इरफान अहमद ने किया।