सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य है प्रदेशवासियों का विकास और उन्नति : प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा –

:: जिले में 138.97 करोड़ रुपए के बिजली बिल की राशि की जाएगी माफ : मंत्री सिलावट
:: मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 का हुआ शुभारंभ ::
:: इन्दौर जिले के दो लाख 44 हजार 265 लोगों को मिलेगा योजना का लाभ ::
इन्दौर । कोविड के समय देश के साथ प्रदेश में लागू लॉकडाउन में बिजली उपभोक्ताओं के आए बिजली बिल में राहत देने के लिए आज से प्रदेश भर में “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022′ शुरू की गई है। इन्दौर जिले के बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु रविंद्र नाट्य ग्रह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गृहमंत्री एवं इन्दौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आईडीए अध्यक्ष जयपाल चावड़ा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, कविता पाटीदार, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा हितग्राही उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कटनी जिले से “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022′ का शुभारंभ किया गया जिसका लाइव प्रसारण इन्दौर में आयोजित किये गये कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं हितग्राहियों को दिखाया गया। तद्पश्चात हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
:: मध्यप्रदेश शासन का संकल्प प्रदेश के जन-जन का हो सर्वांगीण विकास ::
प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के दिलों में उतर कर कार्य करने की सोच रखते हैं। केंद्र सरकार एवं राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों एवं गरीबों की खाद्यान्न से लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा तक का पूर्ण ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को पूरी सुरक्षा के साथ भारत वापस लाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में देश को गौरवान्वित कराया है। उसी तरह मुख्यमंत्री चौहान ने सेवा भाव के माध्यम से प्रदेश के जन-जन के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य हमारे प्रदेश वासियों का विकास और उन्नति है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाखों गरीबों को 3 माह तक निशुल्क राशन वितरित किए जाने का अभियान शुरू किया गया और उसी के साथ मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के माध्यम से 1 किलोवाट तक के समस्त घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि माफ की जा रही है। यह केवल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में ही संभव है।
:: सांवेर विधानसभा में 28 हजार 206 उपभोक्ताओं को मिला योजना का लाभ ::
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि आज का दिन प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। कोरोना आपदा के समय जो लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे उन सभी को बिजली के बिलों से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वे इस कल्याणकारी योजना के लिये मुख्यमंत्री चौहान को आभार प्रकट करते हैं। मंत्री सिलावट ने बताया कि इस योजना के तहत इन्दौर जिले के 2 लाख 44 हजार 265 उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान किया जाएगा तथा कुल 138 करोड़ 97 लाख रुपए की बिजली बिल की राशि माफ की जाएगी। यह एक अनुकरणीय पहल है जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संवेदनशील नेतृत्व में शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में 88 लाख उपभोक्ताओं के 6 हजार 414 करोड़ 32 लाख रूपये का बिजली बिल माफ किया गया। इसी प्रकार इन्दौर ग्रामीण जिले में एक लाख 13 हजार 360 उपभोक्ताओं को 64 करोड़ 41लाख रूपये तथा इन्दौर शहर में एक लाख 30 हजार 905 उपभोक्ताओं को 74 करोड़ 56 लाख रूपये कि बिजली बिल से राहत मिली है। मंत्री सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा में 28 हजार 206 उपभोक्ताओं का 19 करोड़ 10 लाख रूपये का बिजली बिल माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता ने इन बिलों का भुगतान कर दिया हो तो उसका समायोजन आगामी बिल में कर दिया जायेगा।