भगवा परिवार द्वारा महाआरती

धार । चेत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर धार नगर में देवभूमि हिमाचल प्रदेश से मां ज्वाला की दिव्य ज्योति लाई गई है, कैलाश नगर के उपाध्याय परिवार द्वारा लाई गई दिव्य ज्योति को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओ ने ब्रम्हाकुण्डी से कैलाश नगर तक शोभा यात्रा निकाली, जिसमें श्रद्धालु जय माता दी के जयघोष लगाते सम्पूर्ण क्षेत्र को भक्तिमय करते चल रहे थे, वही शोभायात्रा के बाद माँ ज्वाला की दिव्य ज्योति कैलाश नगर में उपाध्याय परिवार के निवास पर स्थापित की गई, जंहा प्रत्येक दिन विधि विधान से दिव्य ज्योति का लुजन अर्चन ओर आरती का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में सप्तमी के दिन भगवा परिवार द्वारा आरती की गई ओर पुण्यलाभः कमाया गया, इस दौरान मुख्य रूप से भगवा परिवार प्रमुख श्री देवकरण जाट मकुजुड़ रहे साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे..जानकारी भगवा परिवार जिला मीडिया प्रभारी रोहित श्रीवास ने दी।