:: मप्र जायसवाल महासभा का दो दिवसी समागम का हुआ समापन ::
:: वरिष्ठ समाजसेवियों का हुआ समापन ::
इन्दौर । गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन में मप्र जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय समागम का समापन जायसवाल समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवती प्रत्याशियों के परिचय सम्मेलन के साथ रविवार को हुआ। समापन अवसर पर देश-विदेश से आए युवक-युवतियों ने इस मंच के माध्यम से अपने जीवन साथी के प्रति अपनी जिज्ञासाऐं बताई, तो वहीं अभिभावकों ने भी उच्च शिक्षित बहू-दामाद की तलाश की। जायसवाल समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय समागम के अंतिम दिन महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सभी को बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ दहेज न लेने और न देने की शपथ भी दिलाई। परिचय सम्मेलन के समापन अवसर पर सुबह से शाम तक अभिभावक अपने युवक-युवतियों के लिए रिश्तों की तलाश करते नजर आए।
मप्र जायसवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि जायसवाल समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन की शुरूआत भगवान सहस्त्रार्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ की। वहीं इसके पश्चात गणेश वंदना की स्तुति की गई। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत महासभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात मंच से युवक-युवती प्रत्याशियों ने अपने जीवन साथी के प्रति अपनी जिज्ञासा बताते हुए कहा कि जीवन साथी केयरिंग के साथ-साथ कृष्ण भक्त भी होना चाहिए। जायसवाल समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में 1450 देश-विदेश की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। इन प्रविष्टियों में एम.डी., एमबीबीएस, एम.टेक, एम. फार्मा, एम.सी.ए, एम.बी.ए, बी.ई., बी.टेक, बी. फार्मा, सीएस, सीए, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडीएस, बीडीएस, पी.एच.डी., एल.एल.एम, एल.एल.बी, एम.एड, बी.एड जैसे उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां अभी तक प्राप्त हो चुकी है। परिचय सम्मेलन में मुंबई, पूणे, बिकानेर, राजस्थान, जोधपुर, कलकता, गुडगांव, उज्जैन, देवास, रतलाम, नागदा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, बड़ौदा, सूरत, रायपुर, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा जैसे सभी राज्यों के युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई।
:: 150 रिश्तों पर चर्चा का दौर, 50 रिश्ते तय ::
दो दिवसीय समागम के अंतिम दिन आयोजित परिचय सम्मेलन में 150 रिश्तों पर चर्चाओं का दौर चलता रहा, वहीं शाम तक 50 से अधिक रिश्ते तय होने की सूचना प्राप्त हुई। परिचय सम्मेलन में अभिभावकों के लिए पूछताछ, रजिस्ट्रेशन, परिचय पुस्तिका, मंच सज्जा एवं संचालन के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गई थी। परिचय सम्मेलन स्थल पर विद्वान पंडि़तों द्वारा कुंडली मिलान, कम्प्यूटर द्वारा कुंडली मिलान, अभिभावक चर्चा कक्ष एवं युवक-युवती चर्चा कक्ष भी बनाए गए थे। परिचय सम्मेलन में पूर्व विधायक गुजरात प्रदीप जायसवाल, पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री राजाराम शिवहरे, अनुपमा जायसवाल, प्रकाश चौधरी, हरीश जायसवाल, अतुल जायसवाल, मनोज राय, सूरज जायसवाल, राधेश्याम, प्रीति मालवीय, प्रदीप जायसवाल, अजय जायसवाल, राजेश मालवीय, प्रभुदयाल जायसवाल, रमेश भाई, सांईनाथ जायसवाल, विपीन जायसवाल, संजय जायसवाल सहित हजारों समाज बंधु मौजूद थे।
:: 21 जोड़ों का 3 मई को होगा नि:शुल्क सामूहिक विवाह ::
राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल में जायसवाल समाज के ऐसे युवक-युवतियां जिन्होंने इस त्रासदी में अपने माता-पिता को खोया है। ऐसे युवक-युवतियां का नि:शुल्क विवाह महासभा करवाएगी। 3 मई अक्षय तृतीया पर 21 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह जायसवाल समाज करवाएगा।