दुर्लभ फिल्म पोस्टर धरोहर की  नीलामी 

 ऑनलाइन ऑक्शन हाउस डिरिवाज एंड आइव्स ने घोषणा की किउसकी नीलामी वेबसाइट  www.derivaz-ives.com. पर भारतीय फिल्मों की पहली रिलीज के ओरिजनल पोस्टरों के सबसे बड़े कलेक्शन को ओसियन के ऐतिहासिक नीलामी मेला के ठीक 20 वर्षों के बाद सार्वजनिक बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। 

भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज शख्सियतों तथा सुपरस्टारों – सत्यजीत रे, दिलीप कुमार, बिमल राय, धमेंद्र, राजेश खन्ना, सायरा बानू को तथा पामार्ट स्टूडियों को सम्मान दिए जाने के साथ आगामी महीने के दौरान मुंबई तथा दिल्ली में विभिन्न लाइव समारोह तथा प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। अतीत में, आमिर खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर, अनुपम खेर, दिया मिर्जा तथा कुछ अन्य लोगों ने ओसियान की नीलामी में खरीदारी की है, लेकिन स्थायी परिवर्तन लाने के लिए बड़े पैमाने पर तथा सामूहिक स्तर पर दिलचस्पी प्रदर्शित करने की आवश्यकता है।