टाइगर  श्रॉफ ने वॉरियर स्क्वॉड पर बरसाए उपहार!

 टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट को विजेता मिल गया। इस ग्रैंड फिनाले को यादगार बनाते हुए हीरोपंती 2 के कलाकार – टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी न सिर्फ अपनी फिल्म को प्रमोट करेंगे बल्कि टॉप 7 फाइनलिस्ट्स का हौसला भी बढ़ाएंगे! इस दौरान गुरुग्राम के वॉरियर स्क्वॉड को एक बड़ा सरप्राइज़ मिलेगा, क्योंकि टाइगर श्रॉफ ने इस ग्रुप को न सिर्फ अपना स्टूडियो गिफ्ट किया, बल्कि उन्हें अपने ट्रेनर्स भी दिए!

इस अद्भुत उपहार के लिए आभार जताते हुए वॉरियर स्क्वॉड ने कहा, “धन्यवाद एक बहुत छोटा शब्द है और टाइगर सर ने हमारे लिए जो किया है, वो बहुत बड़ा है!” उन्होंने बताया कि कैसे उनके पास स्टंट के लिए कोई ट्रेनर नहीं थे और उन्होंने सोशल मीडिया वीडियोज़ के सहारे ही परफॉर्म किया।